आंवला में आपकी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया दो दिवसीय मिनी ओलंपिक का आयोजन
बरेली। जनपद के आंवला में आपकी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मिनी ओलंपिक का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर सभी विजेताओं एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय दिवस के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में मिनी ओलंपिक आयोजन क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का एक प्रयास है और इस प्रयास को आगे भी हमेशा जारी रखा जाएगा।
बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुख प्रेम पटेल ने कहा कि ट्रस्ट का यह आयोजन वास्तव में एक अच्छा कदम है इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है।
लंबी कूद पुरुष वर्ग में फहीम प्रथम, गंगाप्रसाद द्वितीय धीरसिंह तृतीय रहे। बालिका वर्ग में डोली प्रथम, रिंकी द्वितीय रिमझिम तृतीय स्थान पर रहीं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम लीलौर टीम विजेता रही तो वहीं उपविजेता खैलम ने बाजी मारी। वॉलीबॉल महिला वर्ग में चीता फिजिकल अकैडमी आंवला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलीगंज स्पोर्ट्स द्वितीय स्थान पर रही। गोला फेंक में अशोक गुर्जर प्रथम, मोहम्मद रब्बानी द्वितीय, अर्चित पांडे तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूनम प्रथम स्थान, रिंकी द्वितीय स्थान और डॉली तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक पुरुष वर्ग में रब्बानी प्रथम, धीर सिंह द्वितीय, संजीव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक महिला वर्ग में पूनम प्रथम, डॉली द्वितीय, रिमझिम तृतीय स्थान पर रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में रहे रहगवां को प्रथम स्थान व गैनी को द्वितीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में चीता फिजिकल अकैडमी आंवला प्रथम अलीगंज स्पोर्ट्स एकेडमी द्वितीय स्थान पर रही।
इसके उपरांत शाम को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भदपुरा ब्लॉक प्रमुख रवि गंगवार क्यारा ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह, मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल गंगवार, रामनगर ब्लॉक प्रमुख मित्रपाल, समाजसेवी अनिल गेरा, अतुल गुप्ता, संतोष पांडे, ज्ञानचंद प्रधान, राकेश लोधी आदि द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। मिनी ओलंपिक में स्थानीय 528 खिलाड़ियों द्वारा सहभागिता करने पर सभी को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें