दहेज में कार के लिए विवाहिता को बेटे सहित घर से निकाला
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत सिरोही निवासी महिला नरगिस बेगम पत्नी असलम खां ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी, जिसमें उसके पिता ने अपनी सामर्थ्यानुसार खूब दान दहेज दिया था परंतु शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली जन और अधिक दहेज की मांग कर महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और पहले भी महिला के पति असलम, सास खातून बेगम व नन्दों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिस पर उसने उपरोक्त पर मुकदमा दर्ज करवा दिया लेकिन ससुराल वालों के द्वारा काफी मिन्नतें करने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और महिला नरगिस बेगम फिर से हंसी खुशी ससुराल में रहने लगी परन्तु यह सब ज्यादा दिन तक नहीं चला दहेज लोभी ससुराली जन पुनः पहले वाले रूप में ही आ गए और दहेज में एक चार पहिया गाड़ी के लिए पुनः महिला पर दबाव बनाने लगे। जब नरगिस बेगम ने इसका विरोध किया तो रविवार को उपरोक्त ससुराल वालों ने महिला को उसके बेटे के साथ घर से निकाल दिया। साथ ही बिना कार के घर में कदम ना रखने की धमकी भी दी। अब महिला ने भमोरा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें