गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट की घटना में एक सप्ताह बाद दर्ज हुआ मुकदमा
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत राजूपुर निवासी अजय प्रताप सिंह ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 13 फरवरी की रात लगभग 8 बजे वह सड़क किनारे खड़ा था तभी गांव के सन्टू कश्यप, मुकेश कश्यप और सुरेंद्र सिंह चौहान उसके पास आए और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर उक्त तीनों लोगों ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर दी, शोरगुल सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए जिन्होंने अजय को बचाया और उक्त तीनों उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
अजय प्रताप सिंह ने इस मामले की सूचना डायल 112 पर भी दी थी और सोमवार को पूरे प्रकरण की लिखित सूचना थाने में देकर उक्त तीनों लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
"भमोरा थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया कि अजय प्रताप सिंह की शिकायत पर 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को शीघ्र जांच कर अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें