100 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह के कौशल पर्यवेक्षण में एक तस्कर को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जनपद की ड्रग सेल व भमोरा पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को बदायूं रोड़ पर मजनूपुर राजूपुर मोड़ के निकट ही एक स्मैक तस्कर को पकड़ लिया जिसकी पहचान मजनूपुर निवासी फरमान बैग उर्फ पंडित के रूप में हुई। उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक और 120 रुपए कैश बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ड्रग सेल बरेली से प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव, उप निरीक्षक नवीन कुमार व मनीष कुमार, कांस्टेबल रसविंद्र, विकास कुमार, कुश कुमार, राहुल, आशीष और थाना भमोरा से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा