ककरहा के घने जंगल में मिला नर कंकाल, 16 दिनों से लापता किसान की मौत की आशंका

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के अन्तर्गत घने जंगल में सोमवार की दोपहर में एक नरकंकाल बरामद हुआ आशंका है कि नरकंकाल सोलह दिन पुराना है और 16दिन पहले लापता हुए किसान का है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थित का पता चलेगा थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी दीनानाथ कुशवाहा पुत्र झिंगुरी कुशवाहा बीते 11 मार्च को दोपहर बारह बजे घर से खेत में सरसों की फसल काटने के लिए जाने की बात परिवार वालो से कहकर घर से निकले थे और तभी से लापता थे दीनानाथ के पुत्र रामू ने उनको काफी तलाश किया मगर उनकी कोई जानकारी नही मिली थकहार कर परिजनों ने 15 मार्च को थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी थी रविवार देर शाम जानवर चरा रहे चरवाहों ने सिंगहिया के घने जंगल के बीच कपड़े तथा हड्डिया देखा। वहां साइकिल और चप्पल भी पड़ मिली। चरवाहों ने इसकी जानकारी गांव के लोगो को भी दी सोमवार की सुबह घर के लोग जंगल पहुचे तो कपड़े से उसकी पहचान हुई।
पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने बताया की लापता दीनानाथ के बेटे रामू कुशवाहा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है की किसी जानवर ने हमला कर खाया है सही स्थित पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा