60 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
रूपैडिहा(बहराइच)- पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी रूपैडिहा श्रीधर पाठक ने पुलिस टीम का गठन किया और जांच करने के लिये निर्देशित किया प्रभारी निरीक्षक रूपैडिहा श्रीधर पाठक ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवाल, राहुल सिंह की टीम रूपैडिहा नेपाल सीमा पर गश्त कर रही थी। पुलिस टीम गश्त करते हुए नेपाल गंज रोड़ रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम रोड़ पर पहुंची और तभी पुलिस टीम को एक बाइक सवार दिखाई पड़ा पुलिस ने बाइक सवार के डिग्गी की तलाशी ली तो उसमें स्मैक बरामद हुई जिस पर पुलिस टीम ने उस युवक गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक रूपैडिहा श्रीधर पाठक ने बताया कि डिग्गी मे से 123 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत साठ लाख रुपये है। बरामद स्मैक और बाइक को सीज कर दिया गया है तथा बाइक सवार स्मैक तस्कर मुरली कश्यप निवासी घसियारन मोहल्ला रूपैडिहा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा