कछला में आबकारी विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बदायूं। होली के त्योहार से पहले आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओ.पी.सिंह के आदेश पर उपजिलाधिकारी सदर एस.पी.वर्मा, आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा और एसओ उझानी ने उझानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देशी, विदेशी और बीयर की दुकान, देशी शराब की दुकान कछला नाका, देशी, विदेशी व बीयर की दुकान बिल्सी नाका, देशी, विदेशी और बीयर कछला, देशी शराब की दुकान बूटला गाँव आदि दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के स्टॉक की सील चेक की गई और पेटियों पर लगे बार कोड और पौवों पर लगे क्यूआर कोड को विभागीय एप से चेक किया गया जोकि सही पाया गया।
टीम द्वारा कछला में अवैध शराब से होने वाली हानियों की चेतावनी के लिए वाहन को रवाना किया गया। वहाँ उपस्थित ग्राहकों को चेतावनी के पम्पलेट बाँटे गए और उनसे अपील की गई कि शराब की दुकानों से ही शराब खरीदें किसी अन्य स्थान से बिकने वाली शराब ज़हरीली हो सकती है।
ज़िला आबकारी अधिकारी आर.के.तिवारी ने सभी टीमों को लगातार अपने अपने सर्किल में दबिश व दुकान निरीक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
एसडीएम सदर ने बताया कि दुकानों स्टॉक सही पाए गए हैं और होली से पहले आबकारी टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, प्रकाश कुमार, सुनील सिंह, चमन सिंह और परमहंस कुमार आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें