कांदू समाज के पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र पर लगी रोक हटने से कांदू समाज में हर्ष
मिहींपुरवा(बहराइच)- तहसील मिहींपुरवा मे पिछले कई माह से कांदू समाज के लोगों को मिलने वाले पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगी हुई थी। जिससे किसी भी मदेशिया (कांदू) समाज का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा था। कांदू समाज लगातार तहसील प्रशासन से पुन: जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग करता रहा लेकिन तहसील प्रशासन जाति प्रमाणपत्र निर्गत ना किए जाने की वजह कांदू समाज की ओर से आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत ना कर पाना बताता रहा।
इससे आहत होकर पिछले दिनों मिहींपुरवा कस्बे के कांदू समाज ने तहसील मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करते अतिशीध्र जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग की तथा जाति प्रमाण पत निर्गत न होने पर धर्म परिवर्तन तक की चेतावनी दे डाली। मामला संवदेनशील होने पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने सक्रियता दिखाते हुये उच्चअधिकारियों से वार्तालाप की तथा कांदू समाज के पूर्व में जारी हुये प्रमाणपत्र एंव आवश्यक अभिलेख के आधार पर कांदू समाज का पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र पुन: बनना शुरु कराया। जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद 23 मार्च को तहसीलदार मिहींपुरवा की ओर से कांदू समाज के पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र पुन: जारी करना शुरु कर दिया गया। काफी अरसे बाद पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र पुनः निर्गत होने से कांदू समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। कांदू समाज के लोगों ने भाजपा नेता आलोक जिंदल का माल्यार्पण कर जताया आभार जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बाद तहसील प्रशासन की ओर से कांदू समाज के पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र पर लगी रोक हटने से मिहींपुरवा के कांदू समाज में हर्ष व्याप्त है। तहसील प्रशासन की ओर से जाति प्रमाण पत्र पुन: निर्गत होने के बाद उत्साहित कांदू समाज के कई लोग विधायक बलहा सरोज सोनकर के कार्यालय पहुंच वहां मौजूद भाजपा नेता आलोक जिंदल से भेट कर मिठाई खिलायी एवं उनका माल्यार्पण भी किया। इस कार्य हेतु कांदू समाज के लोगों ने विधायक बलहा सरोज सोनकर का आभार जताया। इस मौके पर जितेंद्र मदेशिया, मनोज मदेशिया, सुनील मदेशिया, संतोष मदेशिया, अनिल मदेशिया, चंद्र प्रकाश मदेशिया, दीपक मदेशिया, धनंजय मदेशिया, आकाश मदेशिया, अस्कंद मदेशिया, जय प्रकाश मदेशिया, मनीष मदेशिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें