अनियंत्रित कार ने दो बाईकों मे मारी टक्कर, दो की मौत पांच घायल

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज 
फखरपुर(बहराइच)- थाना फखरपुर के मरौंचा बौंडी मार्ग पर नकछेदपुरवा गांव के पास एक अनियंत्रित कार जिसका नम्बर UP 40 AB1011 है ने एक बाइक में टक्कर मार दी फिर थोड़ा आगे जाकर अनियंत्रित कार ने एक दूसरी बाइक जिसका नम्बर UP 40 AA1072 को पीछे से टक्कर मार दी। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई और इस हादसे में रामगढि बौंडी निवासी बाइक सवार महिला रंगीला देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी सुरेन्द्र कुमार कि मौके पर ही मौत हो गई और रामगढि निवासी सुरेन्द्र कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार उम्र दो वर्ष पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुड्डू उर्फ पवन उम्र 34 वर्ष पुत्र मुंशी लाल और रिशभ उम्र तीन माह पुत्र सुरेन्द्र कुमार घायल हो गये। 
हादसे कि सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचया। जिला अस्पताल में इलाज कै दौरान रिशभ उम्र तीन माह की मौत हो गई जबकि मृतक महिला रंगीला देवी के पति और दो वर्ष के पुत्र सहित तीन और घायल हुये लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कै लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की सभी बाइक सवार होली त्योहार में शामिल होने के लिए अपने घर जा रहे थे लेकिन हादसे में हुई मौतों से परिवार की होली बदरंग हो गई प्रभारी निरीक्षक ने बताया की दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा