राष्ट्र निर्माण में योगदान का सुअवसर है - एनएसएस

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। यह आवश्यक नहीं है कि सेनाओं मे भर्ती होकर सीमाओं पर जाकर ही राष्ट्र की सेवा की जा सकती है। जिन युवाओं मे राष्ट्र-प्रेम की भावना है वे विभिन्न इकाईयों से जुड़कर भी यह पुनीत कार्य सहजता से कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसा ही एक प्रकल्प है जो राष्ट्र-सेवा के अनेक सुअवसर प्रदान करता है। 
यह विचार श्रीगुलाब राय इंटर कालेज बरेली की एनएसएस यूनिट के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस बौद्धिक चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि मंडलीय उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों को एनएसएस का महत्त्व बताते हुए उन्हें सतत रुप से समाज सेवा में तत्पर रहने को प्रेरित किया।
   इस दौरान बरेली कॉलेज बरेली की जन्तु विज्ञान की प्रोफेसर डॉ.क्षमा द्विवेदी, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ब्रज प्रान्त के सहसंयोजक एम.सी.पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.एस.पी.पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रणधीर सिंह, अजय अग्निहोत्री और विशिष्ट अतिथि के रुप में एनएसएस के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मोहित शर्मा उपस्थित रहे।
कार्क्रम अधिकारी संजीव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ.गोविन्द दीक्षित द्वारा किया।
एनएसएस इकाई के प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में अपने दैनिक कार्यक्रम के अंतर्गत मौलानगर बस्ती में भ्रमण करके स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, मच्छरों की रोकथाम आदि के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा