मिहींपुरवा मे खाटू श्याम भक्तों ने भव्य निशान यात्रा निकाली
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- नगर पंचायत मिहींपुरवा में स्थित खाटूश्याम बाबा के मंदिर फाल्गुन मेला और निशान पर भगवान श्याम और दादी राणी सती मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई और खाटूश्याम प्रभु एवं दादी राणि सती के दरबार को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया सुबह नौ बजकर तीस मिनट से श्रीश्याम प्रभु और राणी सती मंदिर की तरफ से निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ इस निशान यात्रा में कस्बे के सैकड़ों श्याम भक्तों पुरुष एवं महिलाएं अपने हाथों मे श्याम नाम कि पताका लिए हुए भजनो कि धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे और महिलाएं निशान यात्रा में राजस्थानी पोशाक पहने हुए हाथों मे हाथों मे निशान लिये हुए अबिर गुलाल उठाते हुए श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए और भजनो पर नाचते गाते हुए श्याम बाबा का गुणगान कर रहे थे फाल्गुन महोत्सव का उत्साह वैसा ही दिख रहा था जैसे राजस्थान में होता है हर तरफ श्याम बाबा की पताका हाथों में लहराते हुए भक्ति से भाव विभोर होकर बाबा श्याम का जयकारा लगा रहे थे निशान यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने श्याम भक्तों का फूल मालाओं स्वागत किया इस यात्रा में, विनोद कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल, चुनमुन टेकडी वाल,बाबू लाल शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष भक्त इकट्ठा रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें