बोलेरो और बाइक की भीडंत में पिता पुत्र की मौत
बहराइच- लखनऊ बहराइच मार्ग पर कल बाइक और बोलेरो की आमने सामने भिडंत हो गई। इस भिडंत मे बाइक सवार पिता और पुत्र कि मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस हादसे से कोहराम मच गया और भिडंत के बाद बोलेरो भि पलट गई और बाइक और बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अठैसा निवासी राम किशन गुप्ता उम्र 45 वर्ष के परिवार की महिला का आपरेशन जिला मुख्यालय पर स्थित एक अस्पताल में हुआ था।मृतक राम किशन गुप्ता निवासी अठैसा अपने पुत्र ज्ञान दिप गुप्ता उम्र 10 वर्ष के साथ जिलामुख्यालय देखने आये हुए थे मंगलवार कि सुबह वह अपनी बहन को देखकर वापस घर जा रहे थे बाइक सवार पिता और पुत्र कोतवाली कैसरगंज के लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास पहुचे हि थे कि तभी लखनऊ से बहराइच कि तरफ तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो संख्या यूपी 40 एई से आमने सामने भिडंत हो गई और बाइक सवार बोलेरो मे जा घुसे और मौके पर हि पिता और पुत्र कि मौत हो गई और तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे कि सूचना मिलते हि जरवल थाने कि पुलिस घटनास्थल पर पहुच गई प्रभारी निरीक्षक दद्न सिंह ने बताया वाहन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयेहै मृतक पिता और पुत्र के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बोलेरो चालक मौके से फरार है उसके तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें