जनसंख्या नियंत्रण व समान नागरिक संहिता पर छत्रपति शिवाजी सेना ने किया व्याख्यान

अमर सिंह, सूर्य टाइम्स न्यूज़
लखनऊ। छत्रपति शिवाजी सेना द्वारा पुराना हाईकोर्ट चौराहा ग्लोब पार्क में जनसंख्या नियंत्रण कानून समान नागरिक संहिता व धर्मान्तरण पर आयोजित व्याख्यान में छत्रपति शिवाजी सेना के प्रमुख जयदेव प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, लेकिन देश की बढ़ती जनसंख्या से गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी को कन्ट्रोल कर पाना सम्भव नहीं है। इसलिए समय की मांग है कि देश में तत्काल प्रभाव से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जाना चाहिए।
 छत्रपति शिवाजी सेना के उत्तर प्रदेश प्रमुख दिलीप साहू ने अपने संबोधन में कहा कि एक देश में दो कानून नहीं चलेगा, एक देश एक कानून यही नियम दुनिया भर के अन्य देशों में है तो अपने देश भारत में क्यों नहीं, देश में समान नागरिक संहिता अविलम्ब लागू होना चाहिए, साहू ने आगे कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रहे धर्मान्तरण आज एक गम्भीर चिंतन का विषय है, हम सभी को चाहिए कि धर्मान्तरण को रोकना चाहिये इसके लिए हिन्दू जागरुक हो और खुफिया एजेंसियों को चर्चों की निगरानी करनी चाहिए।
इतिहासकार डॉ.रवीश कुमार ने कहा कि जिस देश में धर्म के आधार पर अलग अलग कानून होगा उस देश में समानता मुश्किल है वैमनष्यता बढ़ती रहेगी इसलिए समान नागरिक संहिता पूरे देश में शीर्घ ही लागू होना चाहिए। एडवोकेट ओ.पी.त्रिवेदी व संजय शुक्ला ने कहा कि देश को सुपर पावर बनाना है तो जन संख्या नियंत्रण कानून व समान नागरिक संहिता तुरन्त लागू हो जाना चाहिए और धर्मान्तरण को हर सम्भव पूरी कोशिश के साथ रोकना चाहिये।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से एडवोकेट डी.पी.त्रिपाठी, गंगा सागर, राजेन्द्र निगम, किशन बहादुर सिंह, सुशीला सिंह, अनुपम गुप्ता, आशीष सोनकर, सुजीत कुमार गुप्ता, विकास, पम्मी तिवारी आर्यन राजपूत, अमित शुक्ला शिवम गुप्ता, सचिव देवेन्द्र विष्ट व निर्भय रावत सहित तमामों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा