बरेली में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का हुआ आयोजन
बरेली। शाहजहांपुर रोड़ नरियावल स्थित हमसफ़र पैलेस में वक़्फ़ दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली अलमारूफ़ भीटा शाह बाबा रह. की इन्तिजामिया कमेंटी की जानिब से दरगाह प्रमुख पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब की सरपरस्ती में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से काफी संख्या में रोज़ादारों ने शिरक़त की। इससे पहले मौलाना अख़्तर ने क़ुरान पाक की तिलावत से प्रोग्राम का आगाज़ कर रोज़े की फजीलत बयान की।
दरगाह इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने कहा कि भूखे को खाना और प्यासे को पानी पिलाना बेहतरीन अ़मल है। क़ुल शरीफ का एहतमाम किया गया। हुज़ूर वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब ने रोज़ा इफ्तार में आए सभी रोज़ादारों और मुल्क़ की खुशहाली के लिए दुआ फरमाई। रोज़ा इफ्तार में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अन्सारी, आईएमसी उ.प्र. के संगठन प्रभारी नदीम क़ुरैशी, भाजपा नेता इस्लाम क़ुरैशी, सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने शिरक़त की।
इस मौक़े पर दरगाह ख़ादिम तारिस साबरी, नदीम साबरी , नसरत साबरी, आसिफ बेग साबरी, आक़िब साबरी, ज़ीशान खां साबरी, इरशाद बेग, जाफर अन्सारी साबरी, अबरार साबरी आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें