शबे बरात पर की मुल्क़ की खुशहाली की दुआ

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली अलमारूफ़ भीटा शाह बाबा रह. पर परसौना में दरगाह की इन्तिजामिया कमेंटी की जानिब से दरगाह प्रमुख पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी की सरपरस्ती में शबे बरात पर महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें दरगाह प्रमुख की जानिब से शबे बरात पर ज़्यादा से ज़्यादा अल्लाह की इबादत करने और अपने गुनाहों से तौबा करने का पैग़ाम दिया गया। दरगाह की इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने कहा कि शबे बरात और होली का त्योहार साथ साथ है तो सभी लोग मिलजुलकर त्योहारों को मनाएं। इससे पहले हाफ़िज़ तौहीद खां ने क़ुरान पाक की तिलावत से प्रोग्राम का आगाज़ कर नातो मनक़बत का नज़राना पेश किया। पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी ने मुल्क़ की खुशहाली और तरक़्क़ी के लिए खुसूसी दुआ फरमाई, लंगर तक़सीम किया गया। 
इस मौक़े पर दरगाह शरीफ के ख़ादिम तारिस साबरी, नसरत साबरी, आसिफ‌ बेग साबरी, ज़ीशान खां साबरी, एहतेशाम साबरी, इरशाद बेग, रफी साबरी, शोएब खान साबरी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा