तंत्र मंत्र के चक्कर में चाचा भतीजे ने की थी आठ वर्षीय बालक की हत्या

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज 
नानपारा(बहराइच)- कोतवाली नानपारा क्षेत्र में आठ वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया हत्याकांड का खुलासा करते मृतक के चचेरे भाई आरोपी चाचा और तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के परसाअगैया निवासी कक्षा चार के छात्र विवेक वर्मा उम्र दस वर्ष की गुरुवार को गेंहू के खेत में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने पिता कृष्णा वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कप्तान बहराइच प्रशांत वर्मा ने नानपारा कोतवाल हेमंत कुमार गौड की अगुवाई में तीन टीम घटना के खुलासा करने के लिए लगाई थी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने घटना का खुलासा किया कप्तान प्रशांत वर्मा ने बताया की छात्र विवेक की हत्या अंधविश्वास के कारण अनूप वर्मा ने की थी जिसमें अनूप के चाचा चिंताराम एवं तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू ने साथ दिया था कप्तान ने बताया की मृतक छात्र के चचेरे भाई अनूप वर्मा के बेटे की तवियत अक्सर खराब रहती है जिसके कारण चचेरे भाई ने तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू से बात की चूंकि अनूप वर्मा इलाज करने के बजाय झाड फूंक के चक्कर में पडा रहा तांत्रिक कल्लू ने किसी बालक की बलि देने की बात कही इसलिए हत्या वाले दिन हत्यारोपी अनूप विवेक को अपने साथ खेत ले गया जहाँ उसने विवेक की फावड़ा से गला रेतकर हत्या की और घर चला आया वारदात को अंजाम देने मे अनूप का चाचा चिंताराम और तांत्रिक कल्लू ने भी साथ दिया आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है तुरंत गिरफ्तारी के लिए टीम को दस हजार रूपए का ईनाम दिया जायेगा टीम मे कोतवाल हेमंत कुमार गौड,उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह मुख्य आरक्षी विकास उपाध्याय,आरक्षी रिषिकांत और रविकुमार शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा