विधुत विभाग की लापरवाही से हुई बेजुबान की मौत

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- विकास खण्ड मिहींपुरवा के अन्तर्गत मिहींपुरवा कस्बे में परवानी गौढी मार्ग पर लगे एक बिजली के खंभे पर पिछले तीन दिनों से लगातार विद्युत करंट उतर रहा है। बिजली के खंभे पर उतर रहे करंट की सूचना ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को दी सूचना को अनसुना करते हुए विद्युत कर्मी खंभे पर उतर रहे करंट को सही करने नहीं आये।शनिवार को सुबह हुई बारिश के बाद जब मवेशी चरने के लिए गांव से निकल कर चारागाह की ओर जाने लगे और एक भैंस सड़क किनारे लगे करंट उतर रहे खंभे के पास पहुंच गयी। खंभे के पास भैंस के पहुचते ही करंट ने भैंस को अपनी जद में ले लिया करंट लगते ही भैंस की मौके पर मौत हो गई। 
भैंस की मौत से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना के समय मौजूद समाजसेवी और संध्या आटो सेल्स के मालिक संदीप वर्मा ने बताया कि करंट कि चपेट में आने वाली भैंस ग्राम पंचायत परवानी गौढी के मजरा नयापुरवा निवासी नरेश पुत्र जगदीश यादव की है समाजसेवी संदीप वर्मा ने कहा कि जिस समय भैंस को करंट लगा था उस समय चौराहे पर काफी भीड़ मौजूद थी भैंस को तड़पता देखकर मौजूद लोग सहम गये बिजली कर्मचारीयों को सूचना देने के बाद उपजिलाधिकारी मोतीपुर को भी फोन किया गया मगर संपर्क नहीं हो सका।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा