अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने किया गपशप लंच
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा 1 से 8 मार्च तक महिलाओं से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत शनिवार को "गपशप लंच" कार्यक्रम आयोजित किया गया। गपशप लंच में आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी एडवोकेट कीर्ति कश्यप के साथ महिलाओं के कानून सुरक्षा एवं विभिन्न समाज के मुद्दे पर
जानकारी दी गई। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार एवं महिला शक्ति केंद्र से सोनम शर्मा काउंसलर रसना गुप्ता एवं क्षेत्र के महिलाएं उपस्थित हुए साथी महिलाओं के कानून बेटियों की परवरिश और उनको सपने दिखाने के लिए माताओं को जागरूक किया गया। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ साथ ही मिशन शक्ति, महिला शक्ति के विषय में बात की विभिन्न घरेलू हिंसा अधिनियम ,दहेज उत्पीड़न अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं पॉक्सो जैसे संवेदनशील कानूनों पर महिलाओं को अवगत कराया उसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा महिला दिवस के विषय में महिलाओं को उनके आत्मसम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहने के लिए अपील की गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि बेटियों की सबसे बड़ी शिक्षिका मां होती है तो बेटियों को बेटो जो जैसा ही परवरिश दें साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया और जो हमारे संस्कार हैं उनको बेटा और बेटी दोनों को ही बराबर रूप संस्कार देने की बात की इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं पर वार्ता की गई महिलाओं द्वारा भी अपने विचार गपशप लंच में प्रस्तुत किए गए और जो समाज में छोटी-छोटी समस्याएं हैं उन से अवगत कराया गया महिलाओं के द्वारा कुछ सुझाव भी कुछ शिकायतें भी उपलब्ध कराई गई। जिनको जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा नोट किया गया और उनके निस्तारण के लिए भी बात कही साथ ही समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे कि समाज में जिस वर्ग तक अभी तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नहीं पहुंची हैं उनकी योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसा प्रयास किया जा रहा है .बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की मिसाल बरेली में निरंतर देखी जा सकती है जहां पर आज हमारे जनप्रतिनिधियों की बेटियां बराबर से राजनीति क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्रों सफलता के परचम लहरा रहे हैं, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की कुर्सी पर अपनी योग्यता से मुकाम हासिल कर रही है जनपद बरेली में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त निधि गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा आदि जैसी कई महिलाएं आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बालिकाओं की शिक्षा की महत्ता को चरितार्थ कर रहे हैं और बेटियों के लिए नए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इन सब को देखकर बेटियां आगे समाज में और सफल हो और माताएं समाज में एक जागरूक व्यक्ति की भूमिका निभाए इसी के अंतर्गत सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला सन्मान दिवस की शुभकामनाएं दी गई और गपशप लंच में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें