कच्चा रास्ता बन गया है तालाब, बच्चों ने कलेक्टर साहब से की है नाव की मांग

"बदहाल रास्ता बन रहा है नौनिहालों के तरक्की में बाधा"
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
महसी(बहराइच)- जनपद के तहसील महसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी गौरा के मजरा मुन्नीलाल पुरवा में कीचड़ से लबालब भरा हुआ रास्ता जो कि आम जनमानस तथा राहगीरों के लिए आफत बना बैठा है।वही रास्ता शेखदहीर से होता हुआ मुन्नीलाल पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय को जाता है।जब नौनिहाल सुबह-सुबह बैग लेकर मंद मंद मुस्कान चेहरे से बिखेरते हुए विद्यालय को रवाना होते हैं तो रास्ते में कीचड़ से उनकी मारामारी होती है।मजबूरी में नौनिहालों को कीचड़ तैरकर पार करके विद्यालय जाना पड़ता है। छात्रों ने पत्रकारों से बयान देते हुए कहा कि कलेक्टर साहब तक हमारी आवाज पहुंचा दीजिए,और यहां एक नाव की व्यवस्था हो जाए।क्योंकि ग्राम प्रधान तो सुनने को तैयार नहीं है तो जिलाधिकारी महोदय ही शायद कुछ कर पाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा