आठ माह से वेतन ना मिलने पर रसोइयों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
बहराइच। जनपद के विभिन्न विद्यालयों मे तैनात रसोइयों को माह जून से अभी तक का मानदेय नहीं मिला ऐसे में रसोइयों के परिवार की होली कैसे मनेगी इसी बात को लेकर जिले की सभी रसोइयों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी बहराइच को ज्ञापन देकर होली से पहले मानदेय दिलाने की मांग की।
जनपद बहराइच के जिलाधिकारी कार्यालय में प्राथमिक विद्यालय रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले की सारी रसोइया एकत्रित हुईं और सभी ने बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त सचिव संजू तिवारी ने बताया कि हम लोगों को जून 2022 से फरवरी 2023 तक का मानदेय नहीं मिला और आठ महीने का मानदेय न मिलने से हम लोगों के परिवार खर्चा नहीं चल पा रहा है वेतन न मिलने के कारण हम लोगो की होली फीकी रहेगी। सभी ने कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की मांग की। धरना प्रदर्शन मे जिलाध्यक्ष मीना देवी, सीता देवी, माया देवी, जगन्नाथ, ज्ञानमती, गीता, भानमती आदि उपस्थित रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें