किसान मेले में गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ ने किया गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी का अवलोकन
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। कृषि विज्ञान केंद्र प्रथम बहराइच में शुक्रवार को दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा विभिन्न स्टालों को लगाया गया। जिससे किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने तथा आय दोगुनी करने के टिप्स बताए गए। मेले में प्रथम दिन शुक्रवार को किसानों की हितैषी कही जाने वाली विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए गौरैया बचाओ अभियान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन बहराइच सांसद अक्षय लाल गोंड़ तथा कृषि वैज्ञानिकों सहित सैकड़ों किसानों ने किया। 
सांसद ने गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि गौरैया को बचाने की आवश्यकता है। गौरैया प्रदर्शनी के आयोजक प्रकृति प्रेमी गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि जनपद में पहली बार गौरैया बचाओ अभियान की प्रदर्शनी लगाई गई थी जो किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बनी। सांसद तथा कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा साथ ही दो सौ किसानों को गौरैया जागरूकता पंपलेट भी बांटे गए। मिथिलेश ने बताया कि इस प्रदर्शनी से पूरे जनपद में गौरैया बचाओ अभियान का संदेश गया है। मिथिलेश ने यह भी बताया कि गौरैया किसानों की हितैषी चिड़िया है और फसलों में लगने वाले कीड़ों को खाकर किसानों की फसल को कीट रोगों से बचाती है इसका संरक्षण जरूरी है। 
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, उप निदेशक कृषि डॉ.टी.पी.शाही, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.बी.पी.शाही सहित काफी संख्या में किसान तथा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा