नानपारा मे आठ वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या
बहराइच- शुक्रवार की रात को लगभग आठ बजे कोतवाल नानपारा हेमन्त गौड को सूचना मिली कि थाना नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा अगैया के मजरा परसा मे एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग आठ वर्ष की है बालक का शव गेंहू के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही नानपारा कोतवाल हेमंत गौड़ मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान पाये गये मृतक बालक शिवा पुत्र किशन वर्मा निवासी परसा का है शव को अपने कब्जे में लेकर कोतवाल नानपारा हेमन्त गौड ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी तथा पुलिस उपाधीक्षक नानपारा राहुल पांडेय को दी।
सूचना मिलते ही एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से तहरीर प्राप्त कर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
"अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया की घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्दी ही नाबालिग कि हत्या का पर्दाफाश होगा और अपराधी जेल की सलाखों मे होंगे।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें