पत्नी की हत्या कर शव को नाले मे गाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिहींपुरवा(बहराइच)- मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बीते 24 मार्च को अपनी पत्नी की पिटाई कर हत्या कर दी थी और शव को घर के सामने बने नाले में गाड दिया था मोतीपुर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मालूम हो कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप कुमार का चौबीस मार्च को अपनी पत्नी शर्मावती विवाद हो गया था प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने बताया की 20 हजार रुपये न देने पर पति प्रदीप ने अपनी पत्नी शर्मावती की लाठी से पिटाई कर दी थी और गला दबाकर हत्या कर दी थी पत्नी की मौत हो जाने पर पति प्रदीप ने शव को घर के सामने बने नाले में गाड दिया था और अगले दिन सुबह बारिश होने पर शव लोगों को दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मै लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मृतक महिला के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा, दीवान राम आशीष वर्मा, कांस्टेबल राकेश भारती, अश्विनी कुमार और दिलीप कुमार की टीम ने सड़क मार्ग से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या के मामले में जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें