सर्वोदय महाविद्यालय मिहींपुरवा में हुआ स्मार्ट फ़ोन का वितरण

"323 छात्र छात्राओं को वितरण हुए स्मार्टफोन"
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना डीजीशक्ति के अंतर्गत सर्वोदय महाविद्यालय में स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि डॉ.आनन्द गोंड रहे।
उन्हीं के हाथों छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन का वितरण कराया गया!विधायक ने छात्र छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्ट फ़ोन से समस्याओं का निवारण और भविष्य सवांरने के लिए छात्र छात्राओं को बेहतरीन अवसर मिलेगा, मोदी योगी के डबल इंजन के सरकार की मदद से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। सांसद प्रतिनिधि डॉ.गौड ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी को बढ़-चढ़कर आगे आने की बात कही तथा उन्होंने बताया कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने एवं भविष्य को संवारने के लिए सरकार हर कदम आपके साथ है इस दौरान कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तहसीलदार मिहींपुरवा डॉक्टर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार असलम रसीद, प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, परमहंस मद्धेशिया, श्रवण कुमार मद्धेशिया, अरविंद कुमार मद्धेशिया, डॉ.छोटे लाल गुप्ता, किशोरीलाल पोरवाल उपस्थित थे। अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा