जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ 
बरेली। जनपद के संजय कम्युनिटी हॉल में शनिवार को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बिथरी विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि विषय जी 20 पर आधारित वसुधैव कुटुम्बकम एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य है। कार्यक्रम में मुख्यतः जी‌ 20 प्रेसीडेंसी, मिशन जीवन, वाई 20 युवा बैठक, बाजरे का अंतराष्ट्रीय वर्ष तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्मिलित किया गया है, जिसका उद्देश्य क्रमशः अनुभवी वक्ताओं को युवाओं से संबंधित विषयों पर वक्तव्य देने हेतु आमंत्रण तथा कला, सांस्कृतिक व पारम्परिक मूल्यों को बढ़ावा देने का हैं। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने का मंच प्रदान किया जा रहा है जोकि उनमें नया दृष्टिकोण लाने व उनकी सोच का दायरा बढ़ाने में एवं स्वंम से विचार व्यक्त करने अवसर मिल सके।
कार्यक्रम में राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज से डॉ.पंकज शर्मा ने लोकतंत्र व सुशासन में युवाओं की भूमिका, नेशनल मेंटर, स्टार्ट अप इंडिया रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी से नवनीत कुमार शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु अवश्य व्याहरिक बदलाव, रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से जी 20 इंजिनियर वरुण प्रताप ने मिशन लाइफ के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक व्याहरिक बदलाव, बरेली कॉलेज से जूलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार ने जलवायु परिवर्तन तथा आपदा जोखिम नियंत्रण, बरेली कालेज के सहायक प्रवक्ता डॉ.दिनेश प्रताप सिंह ने भविष्य में कार्य का स्वरुप उद्योग नवाचार 04 एवं 21 वीं सदी के कौशल, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल के फाउंडर डॉ.सौरभ कुमार अग्रवाल ने स्वास्थ्य युवाओं का एजेंडा, सीनियर जर्नलिस्ट ने अनुराग शुक्ला ने वैश्विक शांति एवं सामाजिक सौंहार्द विषय पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। 
मंच संचालन अजय राज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लेखा सहायक राजेश्वरी मीणा, भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मानवेन्द्र सिंह, सुनील, अरुण देव, हरिओम, विनोद, अनुपम, अरबाज़, नेमचंद, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा