सामाजिकता ही हमें सच्चे अर्थों में मनुष्य बनाती है :- प्रोफ़ेसर क्षमा द्विवेदी

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। खाना, पीना, सोना और अपने लिए जीना यह काम तो पशु भी कर लेते हैं लेकिन सच्चे अर्थों में मनुष्य कहने के अधिकारी हम तभी हैं जब हम समाज के कुछ काम आ सकें।
यह विचार श्रीगुलाब राय इण्टर कॉलेज बरेली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सप्त-दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस बौद्धिक परिचर्चा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारीं बरेली कॉलेज बरेली की जन्तु-विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ.क्षमा द्विवेदी ने व्यक्त किए।
प्रो.द्विवेदी ने कहा कि सेवक धर्म अत्यन्त कठोर होता है अतः सेवा करने वालों का स्वस्थ सबल और मजबूत होना परमावश्यक है इसके लिए उन्हें संतुलित आहार के साथ-साथ नियमित दिनचर्या और शारीरिक श्रम करके स्वयं को सक्रिय रखना चाहिए। उन्होंने संतुलित आहार को विस्तार से समझाया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुँ.संजय सिंह ने कहा कि जिनके मन मे सदैव परोपकार की भावना रहती है उनके लिए संसार मे कुछ भी दुर्लभ नहीं होता। अतः इस शिविर मे रहकर जो सेवाभाव आप सीख रहे हैं जब आप उसका क्रियान्वयनन जीवन मे करेंगे तो आपका यश बढ़ेगा।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.एस.पी.पाण्डेय ने कहा कि चूंकि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना होता है। ऐसे मे हम जीवन में मात्र किताबी कीड़ा ही बन कर न रह जाएँ, इसके लिए ऐसी इकाइयों, शिविरों व कार्यक्रमो मे सक्रिय सहभागिता करना परम आवश्यक है। 
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के सह प्रान्त प्रमुख महेश चन्द्र पाण्डेय, डॉ.रेखा रानी शर्मा, अशोक कुमार वशिष्ठ ने भी छात्रों को संबोधित किया, एनएसएस कार्यक्रम-प्रभारी संजीव कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.गोविन्द दीक्षित ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा