जलागम विकास समिति द्वारा कराया जा रहा है प्राचीन कुओं का जीर्णोद्धार

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद में 9 और विकासखंड मझगवां के 6 प्राचीन कुएं जोकि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर हैं उनका जलागम विकास समिति द्वारा सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।
कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की भूमि संरक्षण अनुभाग इकाई के अंतर्गत भूमि संरक्षण अधिकारी बरेली के दिशा निर्देशन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम विकास घटक - 2 के अंतर्गत माइक्रो वाटर शेड तथा न्याय पंचायत नगवां ठाकुरान की जलागम विकास समिति द्वारा ग्राम पंचायत हर्रामपुर में लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराने शिव मंदिर के प्रांगण में प्राचीन धरोहर स्वरूप बने कई दशकों पुराने कुएं जिसकी मद पर लगी ईंटें ही वर्ष 1912 की हैं उसका जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य परियोजना अधिकारी रमेश चंद्र, भूमि संरक्षण निरीक्षक केशव सिंह राणा व ग्राम प्रधान रमेश मौर्य की देखरेख में प्रारंभ हो चुका है।
भूमि संरक्षण निरीक्षक केशव सिंह राणा ने बताया कि जलागम विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत प्राचीन कुओं के जीर्णोद्धार इत्यादि कार्य आस्थामूलक (ईपीए) के अंतर्गत कराए जाते हैं। साथ ही जल एवं भूमि संरक्षण के लिए खेतों की मेढ़ बंदी आदि कार्य तथा अन्य विभागों जिनमें वन, पशु पालन, उद्यान, मत्स्य आदि विभागों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यो को गति प्रदान की जाएगी जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में वृद्धि व रोजगार आदि उपलब्ध हो सकें। साथ ही स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक समूह का गठन कर तथा पूर्व में संचालित समूहों को भी रोजगार हेतु प्रशिक्षण व अनुदान आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर पं.सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रदीप पांडेय, सुभाष गुप्ता सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा