रिश्तेदारी में आए युवक से इको चालक व अन्य ने की लूटपाट
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की गोकुलधाम कॉलोनी निवासी अनुज सक्सेना ने बताया कि मंगलवार शाम को वह कस्बा बल्लिया में अपने बहनोई संजय सक्सेना के घर जाने के लिए चौपला से एक इको कार में बैठकर आ रहा था तभी देवचरा पंहुचने पर उक्त इको चालक व तीन अन्य लोगों ने अनुज सक्सेना का मोबाइल और जेब में रखे हुए छः हजार रुपए कैश को जबरन छीन लिया। जब अनुज ने इसका विरोध किया तो उक्त गाली गलौज करते हुए उसे रास्ते में ही छोड़कर मौके से भाग गए, अब पीड़ित ने भमोरा पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें