जिलाधिकारी के आदेश पर शहर की सभी शराब की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी आलोक मिश्रा व आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा की संयुक्त टीम ने क्षेत्र-1 सदर की देशी, विदेशी, बीयर और मॉडल शॉप का आकस्मिक निरीक्षण किया।
टीम ने नवादा में देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकान, स्टेशन रोड़ स्थित देशी शराब की दुकान, रेलवे स्टेशन की मॉडल शॉप और आवास विकास की देशी, विदेशी तथा बीयर की दुकानों का सघन निरीक्षण किया।
टीम ने अवैध अड्डों से बिकने वाली शराब से होने वाली हानियों के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए बताया कि केवल शराब की दुकानों से ही शराब की खरीदारी करें और अवैध अड्डों, ठेलों, परचूनी की दुकानों से शराब ना खरीदें तथा जानकारी मिलने पर तत्काल आबकारी विभाग बदायूं को सूचित करें।
सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह ने सभी विक्रेताओं को अपना आईडी कार्ड साथ रखने के निर्देश दिए और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि सिविल ड्रेस में पुलिस मदिरा की दुकानों की चेकिंग करेगी।
साथ ही टीम ने मीरा सराय में दबिश देकर कई घरों को खंगाला और महिलाओं को अवैध शराब बिक्री ना करने की चेतावनी दी, दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, सुनील सिंह, चमन सिंह, प्रकाश कुमार और परमहंस कुमार आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें