भमोरा पुलिस ने चोरी के पहले खुलासे में ही कर दिया खेल, चोरी के मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दो मजदूरों को भेज दिया जेल

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद की भमोरा पुलिस ने रविवार को कस्बा बल्लिया में टेंट हाउस संचालित करने वाले नौरंगपुर निवासी गफ्फार हुसैन की तहरीर पर एक अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया, जिसमें गफ्फार हुसैन ने 24 फरवरी की रात की घटना दिखाते हुए बताया था कि किसी अज्ञात चोर ने उसकी दुकान से एक बूस्टर, एक माइक वाला मिक्सर व अन्य सामान चोरी कर लिया, जिसमें भमोरा पुलिस ने चोरी के माल की बरामदगी दर्शाते हुए ग्राम हर्रामपुर निवासी राजेश पुत्र मुरारी लाल और बल्लिया निवासी दिलशाद पुत्र सिराज अहमद दो मजदूरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जोकि 3 साल से उसी टेंट हाउस में गफ्फार हुसैन के यहां काम कर रहे थे और कुछ पैसों के लेनदेन में ही पूरे मामले का शिकार हो गए। 
अब इस पूरे प्रकरण से ऐसा प्रतीत होता है जैसे शायद भमोरा पुलिस 24 फरवरी की घटना के बाद केवल मुकदमा दर्ज होने का ही इंतजार कर रही थी क्योंकि ये बात समझ के परे है जो भमोरा पुलिस पिछले 6 माह में दर्ज चोरी, टप्पेबाजी, छीना-झपटी इत्यादि के मामलों में आज तक खुलासा तो दूर अंकुश तक नहीं लगा पाई वही पुलिस अपनी साख बचाने के लिए 8 दिन पहले घटित मामले की 5 मार्च को तहरीर मिलते ही चंद घंटों में खुलासा कैसे कर सकती है और यदि पुलिस ये खुलासे कर सकती है तो भमोरा पुलिस अब तक दर्ज सभी मामलों का खुलासा कर अपराध पर प्रतिबंध भी लगा सकती है।
घिलौरा मर्डर केस का भी आसानी से खुलासा कर सकती है, लेकिन नहीं शायद पुलिस खुलासा उन्हीं का करेगी जिनमें खेल हो अन्यथा दूसरे मुकदमों में पुलिस का फेल होना लाजमी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा