डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती पर कांग्रेस ने शिक्षित बनो नेक बनो पर आधारित विचार गोष्ठी आयोजित की
पयागपुर(बहराइच)-डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132वें जयंती पर बौद्ध शिक्षण संस्थान पयागपुर मे सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोलहू राम बौद्ध जी के अध्यक्षता में शिक्षित बनो , नेक बनो, पर आधारित विचार गोष्ठी आयोजित किया गया! जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह व जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र तथा पयागपुर नगर पंचायत के भावी प्रत्याशी नंद कुमार रावत उर्फ नंदू पहलवान, बैजनाथ चौधरी सहित कई नेता शामिल होकर डाक्टर अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामूहिक रूप से शैल्यूट व प्रतिज्ञा किया! इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था किदुनिया में गरीब ब्यक्ति वही है जो शिक्षित नही है, इसलिए आधी रोटी खाओ किंतु बच्चों को जरूर पढाओ! उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समरसता व मानवता के लिए ही समर्पित रहा! मोलहू राम बौद्ध जी ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर जी के जयकारा लगाने से अच्छा है कि उनके बताए रास्ते पर चले! वे रात रात जागते थे सोए हुए समाज को जगाने के लिए! सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास नही जानती वह कौम कभी भी अपना इतिहास नही बना सकती! पयागपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु आवेदक नंद कुमार रावत ने कहा कि ज्ञान ब्यक्ति के जीवन का आधार है, और मन की स्वतंत्रता ही वास्तविक स्वतंत्रता है! भारतीय संविधान के निर्माता डाक्टर अम्बेडकर जी आधुनिक विश्व के प्रकाश स्तंभ थे! इस अवसर पर आनंद कुमार बौद्ध ने संचालन किया! इस अवसर पर आलोक कुमार, रोहिता देवी, प्रज्ञा भारती, मैना,गंगाराम रक्षा राम गुरुचरण ,बंटू रावत,कन्हैया, संतोष वर्मा, रामतीरथ, बडकऊ कोरी, सहित कई लोग शामिल होकर डाक्टर अंबेडकर जी के कृतित्व एवं ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें