कप्तान बहराइच प्रशांत वर्मा ने 9 उपनिरीक्षको का किया तबादला
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा ने नौ पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र बदलाव किया महिने से लाइन हाजिर चल रहे उपनिरीक्षक को मोतीपुर थाने में तैनाती मिली।कप्तान बहराइच प्रशांत वर्मा ने बताया कि लाइन हाजिर चल रहे उपनिरीक्षक को मोतीपुर थाने में तैनाती दी गई है और धनुही चौकी इंचार्ज राजीव कुमार मिश्रा को अमृतपुर पुरैना का चौकी इंचार्ज बनाया गया है और अमृतपुर पुरैना मे तैनात चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक हरीश सिंह को वैवाहि का चौकी इंचार्ज बनाया गया है जबकि वैवाहि में तैनात उपनिरीक्षक राम प्रसाद को धनुही चौकी इंचार्ज बनाया गया है और पुलिस लाइन में तैनात राम सहोदर को जरवल रोड थाने का उपनिरीक्षक राजकुमार को पयागपुर थाने का, सुशील कुमार सिंह को विशेश्वरगंज और मोतीपुर में तैनात उपनिरीक्षक विरोध बहादुर यादव को हुजूरपुर थाने मे तैनात किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें