औचक निरीक्षण में बीईओ विकास कुमार ने जीता बच्चों का दिल
बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बीईओ, फरीदपुर, विकास कुमार ने औचक निरीक्षण किया, बच्चों से सवाल पूछे, स्मार्ट कक्षा, एक्विटी रूम, नामानुजन मैथ लैब, सर सीवी रमन साइंस लैब, आईसीटी लैब, आंगनबाड़ी केंद्र, डॉ. अंबेडकर ओपन पुस्तकालय आदि का गहन निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर शैक्षिक परिवेश हेतु प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा व समस्त विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय स्टाफ व बच्चों से विद्यालय के बारे में पूछताछ की। सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बीईओ विकास कुमार ने बच्चों के साथ विद्यार्थियों का बाल मनोविज्ञान व स्तर समझते हुए वार्ता की, अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत रोचक तरीके से पूछे। बच्चों ने बहुत सहजता के साथ सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिये। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार व राज्य नवाचारी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि बीईओ विकास का पहला औचक निरीक्षण था परंतु बच्चों के साथ उनका ऐसा प्रिय व्यवहार रहा कि बच्चों का दिल जीत लिया। बच्चों ने बिना झिझके उनके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का सही सही जवाब दिया। बीईओ ने बच्चों को अध्ययन संबंधी उपयोगी एवं बहुमूल्य टिप्स भी दिए। बच्चों की इक्यान्वे प्रतिशत उपस्थिति के साथ इतनी अधिक संख्या में निपुण बच्चे विद्यालय में देखकर बीईओ ने प्रसन्नता व्यक्त की। शत प्रतिशत शिक्षक उपस्थिति के साथ सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विमलेश्वरी देवी व आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा उपस्थित रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें