निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- डायोसोशियन सोशल वर्क सोसाइटी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन डायोसोशियन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास ऑफ इंडिया के सहयोग से संवाद परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगड़िया कलोनी , टेपरा , कमलापुरी , जनकपुर , नई आबादी और नौकापुरवा छः गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के संचालन के लिए डॉक्टर पोलिना और श्रीमती एंजलिना ए एन एम को आमंत्रित किया गया। इस में गांव के लोगो का निःशुल्क दवा देकर उपचार दिया गया जिसमे विशेष रूप से खुजली, दाद, बुखार, खासी, पेचिश और ल्युकोरिया आदि बीमारियों से जूझ रहे लोगो का उपचार किया गया। एनीमिया से परेशान किशोरिओं और महिलाओं को आयरन और कैल्शियम सीरप दिया गया और बच्चो को अल्बेंडाजोल की दवा दी गई। साथ ही साथ ब्लड प्रेशर और पल्स जांच भी की गई। हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने से ये पता चला कि लोगो को टाइफाइड, खुजली, दाद, एनीमिया और ल्युकोरिया आदि से ग्रसित लोग ज्यादा है। हम विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने हमे कुछ निःशुल्क दवा प्रदान की। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 750 लोगो का निःशुल्क दवा देकर उपचार किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीण लोगो ने खुशी जाहिर की। संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने सभी का धन्यवाद देकर स्वास्थ्य शिविर का समापन किया। परियोजना स्टॉफ श्रीमती सुनीता मसीह , राहुल कुमार और सोनू मसीह ने इस स्वास्थ्य शिविर में पूर्ण सहयोग दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें