जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अमृत योजना के संबंध में एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
"जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ति विभाग द्वारा अभी तक 33 ऐसी दुकानें हैं जो किसी को आवंटित नहीं हुई हैं जिस पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन कराने के दिये निर्देश"
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अमृत योजना के संबंध में एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक जिन तहसीलों में अमृत सरोवरों के निर्माण हेतु भूमि का चयन नहीं हो पाया है उसे शीघ्र भूमि का चयन कर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में अमृत सरोवर के निर्माण की स्थिति धीमी प्रगति पर चल रही है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इसमें शीघ्र सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी कुछ सीएचसी/पीएचसी पर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण नहीं हो पाया है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित कार्यदायी संस्था को शीघ्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर निर्माण कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने पाया कि पी.एम.जे.एस.वाई. द्वारा अभी तक 20 निर्माण कार्य ऐसे हैं जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाये हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य अधूरे है उन्हें समयान्तर्गत किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ति विभाग द्वारा अभी तक 33 ऐसी दुकानें हैं जो किसी को आवंटित नहीं हुई हैं जिस पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभी तक 05 आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जहां पर निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा अभी तक 300 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य अभी अधूरा है जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बलवीर सिंह, जिला अल्प एवं संख्याधिकारी संतराम वर्मा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, डी.सी. मनरेगा गंगाराम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम नारायण सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी निशांत पटेल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें