केडीसी में सम्पन्न हुआ पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण, मतदान सामग्री का हुआ वितरण

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में आयोजित किये गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में 203 तथा द्वितीय सत्र में 204 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 04-04 मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान कार्मिकों को मतपेटिका के संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया तथा पीठासीन अधिकारियों को स्टेशनरी का थैला वितरित किया गया।किसान पी.जी कालेज में आयोजित प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि पीठासीन और मतदान अधिकारी-प्रथम का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम, प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें तथा जो हैण्डबुक व अन्य दिशा निर्देश उपलब्ध कराये गये हैं, उसका भी भली प्रकार से अध्ययन कर लें।
जिलाधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान जो भी कार्यवाही करें, उसमें निष्पक्षता एवं पारदर्शिता झलकनी चाहिए। उन्होंने यह भी सचेत किया कि निर्वाचन जैसे समयबद्धता एवं अपरिहार्यता वाले कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डॉ. चन्द्र ने कहा कि सभी कार्मिक पूरी तरह से निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर टेªनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में आयोग के दिशा निर्देशों, मतपेटिका के संचालन, मतदान की विभिन्न प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कक्षों के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ निर्वाचन सामग्री वितरण स्टालों, डाक मतपत्र व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीओ राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा