हाईटेंशन तार की चपेट में आने लड़की की मौत हुई
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- विकास खण्ड मिहींपुरवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायबोझा के मजरा लौकिहा निवासी घिराऊ की चौदह वर्षीय पुत्री रुबी नहर पर बकरी चराने गई थी कि अचानक बिजली की हाईटेंशन तार से टच हो गई बिजली का तार झाडियो से सटा होने के कारण वह बकरियों को पत्ते खिला रही थी कि अचानक हाईटेंशन तार से डाल टच हो गई।जिसके कारण रुबि वही पर जल कर मर गई गांव वालो को सूचना मिलते हि काफी संख्या मे लोग भागकर घटनास्थल पर पहुचे और इसके सूचना घर वालो को दी गई सूचना पाकर घरवाले घटनास्थल पहुचे और लडकी के शव को देखकर घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है घटना कि सूचना पाकर थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और अधिकारियों को सूचित किया सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी राहुल कुमार पाण्डेय ओर तहसीलदार मोतीपुर सुनील कुमार सिंह हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुचे और पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तहसीलदार मोतीपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान रायबोझा से परिवार की जानकारी ले लिया गया है और जिस मद से मदद करने योग्य होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें