सभी धर्म का एक ही संदेश, अमन, शान्ति और भाईचारा एवं अनेकता में एकता

सतीश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो बहराइच 
मिहींपुरवा(बहराइच)- डायोसिसन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास इंडिया के सहयोग से चलाई जा रही संवाद परियोजना के अंतर्गत बहराइच जनपद के मिंहिनपुरवा में इंटरफ़ेस बैठक सरकारी अधिकारी राजनीति और धार्मिक नेताओं संगठनों गांव के नेताओं मीडिया प्रतिनिधियों एवं समुदाय के साथ बैठक का अयोजन किया गया। मिहींपुरवा कस्बे के मधुर मिलन हाल मे इस बैठक की शुरुआत समन्वयक मिस रजनी के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन में सभी अतिथियों का स्वागत एनिमेटर राहुल कुमार, सोनू मसीह तथा सुनीता मसीह के द्वारा पौधा एवं पुष्ष प्रदान करके किया गया। जिसमें डायोसिसन सोशल वर्क सोसाइटी के निदेशक फा. रोनाल्ड डिसूजा, कैरिटास इंडिया के उत्तर प्रदेश के संवाद परियोजना के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम सहयोगी श्री अनिमेश विलियम ,सिस्टर पोलिन, सिस्टर किरन , पंडित सच्चिदानंद वाजपेई, मौलाना अबुल हसन फैजी, श्री रमाकांत पाठक जी, चुरवा ग्राम प्रधान श्री शिव चरण, ककरहा ग्राम प्रधान श्री रमेश चंद्रा, राम नगर कण्डा ग्राम प्रधान श्री बेचू लाल, बी डी सी तथा गाॅव के लोग सम्मिलित हुए।सर्वप्रथम श्री अनिमेश विलियम के द्वारा संवाद परियोजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मिटिंग के द्वारा शांति पर अपना विचार प्रस्तुत किया कि आज हमारा समाज किस तरह से सामाजिक बुराई से दूषित हो चुका है । चारो तरफ हिंसा , चोरी , लूटपाट,ईष्र्या एवं मारकर का माहौल व्याप्त है। लोग आजकल आपसी प्रेम , सहयोग मेलजोल तथा सौहार्द की भावना से दूर होता जा रहा है। आज समाज को एक साथ चलने की जरूर है। संस्था निदेशक फा. रोनाल्ड डिसूजा अपने सम्बोधन में सभी को ज्योति बनने और रोशनी को एक दूसरे के साथ बाटने का संदेश दिया। मौलाना अबुल हसन फैजी ने आपसी प्रेम,सहयोग, एकता और आपसी मेलजोल को बढ़ाने का संदेश दिया। पंडित सच्चिदानंद वाजपेई, ने हमको एक ऐसे समाज का निर्माण कर सके जिसमे सभी सम्प्रदाय के लोग एक ही छत के नीचे आ सके। एक शांतिपूर्ण वातावरण का निर्माण हो सके,और आने वाले एक स्वास्थ पीढ़ी निर्माण कर सके जो सामाजिक सम्प्रदाय से होने वाले हिंसा से सर्वोपरि हो ऐ संदेश दिया। इसके साथ ही साथ श्री रमाकांत पाठक जी ने एकता, मानवता, अखंडता, संप्रभुता को सर्वोपरि बताया। और सभी धर्मो में मानवता को सर्वश्रेष्ठ बताया। समाज के सभी लोगो को आपसी प्रेम, सहयोग एवं सौहार्द से रहने का संदेश दिया।अंत में रजनी मैम के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया और अच्छे स्वास्थ के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई। संवाद परियोजना के सभी स्टाफ राहुल कुमार, सुनिता मसीह और सोनू मसीह का इस उत्सव में पूर्ण सहयोग रहा। सभी के द्वारा उत्सव समारोह को सफल बनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा