ऊबड़ खाबड़ रास्ते कर रहे हैं मोहल्ला वासियों को परेशान, बरसात होने पर गड्ढे बन जाते हैं तालाब

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच- जनपद के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सरस्वती नगर, बंजारी मोड़ सड़क से लगा रास्ता जो मोहल्ले को जाता है, पूरी तरह से उबड़-खाबड़ है। सिर्फ आधी दूर तक ही इंटरलॉकिंग है और बाकी आधे में जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। यही गड्ढे जब बरसात होती है तो तालाब का रूप ले लेते हैं और सारे रास्तों पर कीचड़ ही कीचड़ होता है। चूंकि यह मोहल्ला अब नगर पालिका क्षेत्र में दाखिल हुआ है जब यह ग्रामसभा में था, तब से इस मोहल्ले में ना तो नाली है न ही घरों से पानी निकलने का कोई रास्ता है, घरों का पानी सड़कों पर निकलता है और यही रास्ता वाहनों के आवागमन के बाद कीचड़ से भर जाता है। यहां के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मौसम सही होने पर तो पैदल या वाहन से निकल जाते हैं लेकिन यही अगर बरसात हो जाए या जरा सा पानी बरस जाए तो यहां जो छोटे बड़े गड्ढे होते हैं रास्तों पर यह तालाब का रूप ले लेते हैं कई बुजुर्ग गिर चुके हैं कई लोग मोटरसाइकिल से गिरे हैं और कई पैदल चलने वाले इन्हीं कीचड़ में गिर चेकर चोट खा चुके हैं। 
पत्रकारों को बयान देते हुए मोहल्ला वासियों ने कहा कि किसी तरह हम लोग झेल रहे हैं, इसी मोहल्ले में रहने वाले देवमणि पांडेय का कहना है कि बीते 5 दिनों पहले हल्की सी बारिश हुई थी तो इतना कीचड़ हो गया कि वह पैदल जा रहे थे अपने घर की ओर और पैर फिसला तो उसी कीचड़ में जा गिरे, हाथों में हल्की चोट आई और पैर टूटने से बचा। इसी संबंध में निवासी निर्मल सिंह बताते हैं कि वह भी मोटरसाइकिल से इसी रास्ते से सड़क की ओर जा रहे थे और मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से कीचड़ में जा गिरे, हालांकि इन्हें विशेष चोट तो नहीं आई,लेकिन मोटरसाइकिल की लाइट टूट गई थी और पैर के घुटनों में हल्की सी खरोच आई। स्थानीय निवासियों ने कहा है कि वह जल्द इस समस्या के निदान हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच व जिलाधिकारी बहराइच से संपर्क कर इस समस्या से निदान हेतु पक्के मार्ग तथा नाली बनवाने की मांग करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा