कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम की जयंती को समता दिवस के रुप मे मनाया

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत सरकार बाबू जगजीवन राम की 115वीं जयंती कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे बच्चू लाल के निवास ग्राम पंचायत खजुरार मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ चौधरी की अध्यक्षता में समता दिवस के रूप में मनाया गया! उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 को भोजपुर बिहार प्रदेश के अन्तर्गत चंदवा गाँव में हुआ था! इनके पिता शोभाराम रैदास एक गरीब परिवार से थे! उनकी पुत्री मीरा कुमार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष आज भी कांग्रेस पार्टी की निष्ठावान व समर्पित कांग्रेस नेत्री हैं! वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि बाबू जगजीवन राम कांग्रेस शासन में श्रम मंत्री, रेल मंत्री, कृषि मंत्री, रक्षामंत्री व उप प्रधानमंत्री भारत सरकार में रहे तथा उन्होंने 1942 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोडो़/करो या मरो सत्याग्रह मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने के साथ साथ जेल यात्रा की थी! वे बिहार के सासाराम क्षेत्र से 8 बार सांसद बनकर विभिन्न मंत्रालय के मंत्री रहे! बाबू जगजीवन राम 1952 से 1984 तक लगातार सांसद रहे! वे भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे, जिन्हे आदर से बाबूजी के नाम से सम्बोधित किया जाता था! वरिष्ठ कांग्रेस नेता मूलचन्द राव ने कहा कि बाबू जगजीवन राम का साठ सालों के संसदीय जीवन में राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और निष्ठा बेमिसाल है, उनका सम्पूर्ण जीवन राजनीतिक व सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियों से भरा हुआ है! सेवादल के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि जगजीवन राम सदियों से शोषण व उत्पीड़ित दलितों, मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम के द्वारा किये गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक है!जगजीवन राम का ऐसा ब्यक्तित्व था जिसने कभी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे! कांग्रेस नेता मोहम्मद इशारत खान ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने विद्यार्थी जीवन से ही अन्याय के प्रति आवाज उठाई! आज समता दिवस पर उनके शक्ति तथा प्रेरणा एवं असंभव को संभव बनाने की उनकी अद्वितीय क्षमता को आकर्षित करता है! ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पुष्पा गौतम ने कहा कि बाबू जगजीवन राम दलितों, हांशिए, मजदूरों, शोषित, गरीब पीड़ित और किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया था, अपने अध्यक्षीय संबोधन में बैजनाथ चौधरी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम का भारतीय लोकतंत्र के विकास मे महती योगदान रहा है, वे गुरु संत रविदास के प्रति हृदय से आस्था रखते थे! संचालन महेश कुमार राव ने किया! उक्त समता दिवस पर बबलू राव, लक्ष्मण राव, अनिल सिंह, पप्पू तिवारी, नंद कुमार रावत, बंटू रावत, सूरज मौर्य सहित कई लोग शामिल होकर बाबू जगजीवन राम को याद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा