अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत, दादी के साथ वापस घर आते समय हुआ हादसा
बहराइच- जनपद के ग्राम पंचायत नरैनापुर के पास अपनी दादी के साथ घर जा रहे एक बालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार हो गया फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ततेहरा के मजरा नयापुरवा गांव निवासी विष्णु पुत्र भगवती बुधवार को अपनी घर दादी के साथ जा रहा था तभी ग्राम पंचायत नरैनापुर के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बच्चे को रौंद दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले गये जहां पर बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की दर्दनाक मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की तहरीर मिली है आगे कि कार्यवाही की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें