कार और बाइक की भिडंत मे दो की मौत
रूपैडिहा(बहराइच)- थाना क्षेत्र रूपैडिहा के पटना कॉलोनी नहर के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। रूपैडिहा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौवा निवासी अवधेश उम्र 35 वर्ष पुत्र हरिराम और सनिदेवल सोनकर उम्र 32 वर्ष पुत्र संतराम सोनकर अपनी बाइक से गांव की ओर से वापस जा रहे थे। बुधवार देर शाम करीब सात बजे पटना कालोनी नहर के पास सामने से आ रही कार से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में अवधेश सोनकर कि मौके पर हि मौत हो गई और पीछे बैठा सनिदेवल सोनकर घायल हो गया पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सनिदेवल सोनकर कि मौत हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें