आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मनमाने व्यवहार से जनता है परेशान
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच- जनपद के फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जैतापुर बाजार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है गौरतलब है कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुष्टाहार रिफाइन तथा अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है।फिर भी उस वितरण प्रणाली से छेड़छाड़ तथा उन्हें मनमाने तरीके से बांटा जा रहा है,किसी को दिया जा रहा है किसी को नहीं दिया जा रहा है।जैतापुर बाजार की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा गुप्ता द्वारा मनमाने तरीके से पुष्टाहार के वितरण तथा उस सामग्री को जनता को ना देकर जनता को यह झांसा दिया गया की पुष्टाहार नहीं आया है।ग्रामीणों ने इस बात को लेकर उनसे तर्क-वितर्क किया,फिर भी उससे कोई हल नहीं निकला और उनके द्वारा ग्रामीणों से यह कहा गया कि जहां शिकायत करना हो करो।तब ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी फखरपुर को शिकायती पत्र देकर जैतापुर बाजार की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा गुप्ता के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की। पत्रकारों से बयान देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है हम सब प्रतीक्षा कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं में शिकायतकर्ता साहीना बानो,काजल, नीतू,पिंकी, शबाना आदि महिलाओं ने सामूहिक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें