25 मई को होगा युवा उत्सव 2023 का आयोजन
बरेली। जनपद के राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में 25 मई को सुबह 9 बजे नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में जनपद बरेली के 15 से 29 वर्ष के हाई स्कूल पास युवा प्रतिभा कर सकेंगे।
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि युवा उत्सव 2023 में युवा कलाकार प्रतियोगिता पेंटिंग, युवा लेखन प्रतियोगिता कविता व मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रथम 1000, द्वितीय 750 व तृतीय 500 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 2000 व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एक 1000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक श्रेणी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रथम स्थान पर 5000 द्वितीय स्थान पर 2500 व तृतीय स्थान पर 1250 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर के विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर और राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें