डीएम के आदेश पर मीरा सराय में दबिश, 80 लीटर अवैध शराब बरामद

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बदायूं। निकाय चुनाव से पहले डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डॉ.ओ.पी.सिंह के आदेशानुसार ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा, आ.नि.प्रकाश कुमार, परमहंस कुमार, चमन सिंह व प्रवर्तन बरेली के आबकारी निरीक्षक विजय आनंद और डी.के.सिंह ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के संदिग्ध ग्राम मीरा सराय में अपनी टीम के साथ मंगलवार सुबह दबिश दी।
दबिश में कई भट्टियों को तोड़ा गया और मौक़े से 1100 किग्रा लहन नष्ट किया और कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
इसके बाद टीम ने शहर स्थित देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों की सघन चेकिंग कर दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया।
आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा ने विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान का संचालन करने के निर्देश दिए और किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर विक्रेताओं के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा।
ज़िला आबकारी अधिकारी बदायूँ राजेश कुमार तिवारी ने दो टीम बनाकर जनपद बदायूं की सभी तहसीलों में लगातार चेकिंग अभियान और प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार लिखे जाने तक मीरा सराय में ये कार्यवाही चलती रही। ज़िला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि लगातार टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिश करती रहेंगी।
टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, प्रकाश कुमार, चमन सिंह, परमहंस कुमार, विजय आनंद व डी.के.सिंह रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा