जागरुकता रैली का हुआ आयोजन
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहीनपुरवा(बहराइच)- डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास ऑफ इंडिया के सहयोग से संवाद परियोजना के अंतर्गत जे पी आर इंटर कॉलेज में शांति , शिक्षा और स्वास्थ्य पर गांव भगड़िया और नवकापुरवा में रैली निकाली गई । इस रैली का उद्देश्य समाज में शांति , शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगो के में जागरूकता लाना। जिससे समाज में व्याप्त हिंसा , द्वेष , पाखण्ड और आपसी भेदभावना को दूर किया जा सके । केवल शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हम किसी भी समाज के व्याप्त सामाजिक बुराई को समाप्त कर सकते है। और हम ऐसे समाज का निर्माण कर सकते है जिसमें सभी लोग बिना किसी भेदभाव के आपस के मिलजुल का एक भयमुक्त समाज बना सकते है। इस रैली में जे पी आर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सर , सरोज सिंह, राम प्रताप , राज वर्मा,पूजा जायसवाल ओम चौधरी के साथ ही साथ 210 विद्यार्थीयो ने रैली में भाग लिया। संवाद परियोजना समन्वयक रजनी मैम ने सभी का धन्यवाद देकर रैली का समापन किया। परियोजना स्टाफ श्रीमती सुनीता मसीह, सोनू मसीह और राहुल कुमार ने इस रैली का पूर्ण सहयोग दिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें