उत्तर प्रदेश के रोल वाल संघ के सचिव ने किया संजीवनी स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल का निरीक्षण

विद्यालय की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था देखकर संघ के सचिव ने जताई प्रसन्नता

सतीश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो बहराइच 
मिहींपुरवा(बहराइच)- तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा के सेमरहना में नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग पर स्थित संजीवनी स्पोर्ट पब्लिक स्कूल का निरीक्षण उत्तर प्रदेश रोल वाल संघ के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था देखकर सचिव ने प्रसन्नता जताई । संजीवनी स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल सेमरहना के निरीक्षण में आए उत्तर प्रदेश रोल वाल संघ के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने विद्यालय की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था हमने पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि जिले से भी यहां अच्छी व्यवस्था देखने को मिली है। उन्होंने विद्यालय के कई और कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। विद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने रोल बाल स्टेट चैंपियनशिप कराने की अनुमति प्रदान की । जो 15 सितंबर से 30 सितंबर के बीच खेला जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने संस्थान के प्रबंधक डॉ डी कुमार के बेहतरीन कार्यों को लेकर सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ डी कुमार ने कि कतर्नियाघाट के प्राकृतिक वास क्षेत्र में मुझे कार्य करने का अवसर मिला है जो मैं सौभाग्यशाली समझता हूं ग्रामीण क्षेत्र में हमको रोलबॉल स्टेट चैंपियनशिप कराने की अनुमति मिली है यह सौभाग्य की बात है । इस खेल के होने से हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और उनका विकास भी होगा। इस रोल बॉल चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सम्मानित जनमानस तथा प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। रोल चैंपियन में उत्तर प्रदेश के लगभग 350 खिलाड़ी बालक एवं बालिका वर्ग प्रतिभाग करेंगे। डॉ कुमार ने उत्तर प्रदेश रोल वाल संघ के महासचिव संतोष श्रीवास्तव का आभार जताया। वही रोल वाल चैंपियनशिप कराए जाने की सूचना मिलने पर विद्यार्थी व उनके परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा