निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, मतदान के लिए सभी को इंतजार

सतीश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो बहराइच 
मिहीपुरवा(बहराइच)-प्रथम बार नगर पंचायत चुनाव मिहींपुरवा में संपन्न हो रहा है, चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है ,4 तारीख को मतदान के लिए सभी हैं तैयार इस दौरान तहसील मिहींपुरवा पहुंचकर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच मंडी समिति में बने स्टागरूम का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक बहराइच ने थाना क्षेत्र में भाई के द्वारा भाई को मार देने की घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात तहसील परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण करते हुए मौजूद उपजिलाधिकारी संजय कुमार एवं खंड विकास अधिकारी अजीत प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद, तहसील खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह को दिशा निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान एवं सभी तैयारियां पूरी करने के दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी संजय कुमार एवं नायब तहसीलदार थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने नगर में बन रहे सभी पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा बेमौसम हो रही बरसात के कारण आ रही असुबिधा के लिए सारी तैयारियां पूरी कराई है अब कल मतदान के लिए मतदाताओं को बेसब्री से इंतजार है मौसम ने साथ दिया तो लोग बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा