संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, परिजनों ने जताई आवारा पशुओं के हमले की आशंका

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ राज्य की जनता को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं और प्रत्येक जिले के आंकड़ों की साप्ताहिक समीक्षा भी स्वयं ही कर रहे हैं जहां कमी मिलने पर अधिकारियों की जमकर क्लास भी ली जाती है परंतु फिर भी ऐसा प्रतीत होता है की सभी आंकड़े और अभियान केवल कागजी हैं क्योंकि धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा और ना ही आम जनता को आवारा पशुओं से निजात मिल पा रही है।
जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत डपटा निवासी 53 वर्षीय रामपाल मौर्य रात्रि में गांव के पास धार्मिक स्थल पर लेटा करते थे और वहीं से अपने खेतों की आवारा पशुओं से रखवाली करते थे शुक्रवार रात करीब 11 बजे रोज की भांति रामपाल खेत की रखवाली करने गए थे परंतु वे अपनी चारपाई से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान अवस्था में पाए गए आनन-फानन में उनका भाई चंद्रपाल मौर्य व परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गये जहां डॉक्टरों ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि रामपाल अपने छह भाइयों में दूसरे नंबर के थे उन्होंने शादी भी नहीं की थी। रामपाल के भाई चंद्रपाल ने बताया कि जब वे उनके पास पहुंचे तो कुछ ही दूरी पर आवारा सांड खड़े हुए थे, वहीं पुलिस ने रामपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही रामपाल की मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा