नव सृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

सतीश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो बहराइच 
मिहींपुरवा(बहराइच)- नव सृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से 4 मई 2023 की सुबह से ही प्रारंभ हो गया। सभी बूथों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी थी।मतदाताओं में पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष को चुनने का जोश था।इस दौरान पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त वयस्कों ने भी अपने वोट का प्रयोग किया तथा साफ सुथरा छवि के प्रत्याशी को चुनने की बात कही।इस दौरान पूरे नगर पंचायत में बने 8 पोलिंग सेंटर पर 26 बूथों के माध्यम से 14218 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। छुटपुट पोलिंग स्टेशनों पर पर्चियों के न मिलने की वजह से अफरा-तफरी रही परंतु शांति व्यवस्था कायम रही।मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक ने भी मिहींपुरवा नगर में पहुंचकर क्षेत्र का भ्रमण किया तथा सर्वोदय इंटर कॉलेज में बने पिंक बूथ की प्रशंसा की एवं ड्यूटी पर लगे हुए कर्मचारियों की प्रशंसा की। शांति एवं सुरक्षा के तहत पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस फोर्स तैनात रही तथा रिटर्निंग ऑफिसर उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने पूरी चुनावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराया।इस दौरान शांति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह , थाना सुजौली प्रभारी ब्रह्मा गौड़ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान पूरी क्षेत्र में लगातार सेक्टर मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी हासिल करते रहे तथा पूरी चुनावी व्यवस्थाओं पर नजर जमाए रहे उपजिलाधिकारी संजय कुमार नायब तहसीलदार अर्सलान रसीद खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह भी डटे रहे। शाम 6:00 बजे मतदान बंद होने पर सभी पोलिंग पार्टियों के कर्मचारी अपनी अपनी मत पेटियों को तहसील मुख्यालय पर लाकर जमा करा रहे हैं।पूरी चुनावी व्यवस्था में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए सभी मतदान कर्मियों ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा